छत्तीसगढ़ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, आधा दर्जन घायल  

छत्तीसगढ़ में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत, आधा दर्जन घायल  

  •  
  • Publish Date - April 20, 2018 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। बलरामपुर जिले में गुरुवार की रात हादसों की रात रही और तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। इधर जांजगीर जिले में भी नेशनल हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत हो गई है। बलरामपुर जिले में पहला हादसा राजपुर इलाके के परसापानी गांव में हुआ। जहां बारात लेकर आ रही ओमनी कार और सिटी बस की आमने सामने टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बदलाव की अटकलों पर विराम, धरम के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे रमन

हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही छह अन्य घायल हो गए। दूसरा हादसा त्रिकुण्डा इलाके के ग्राम सारदापुर में हुआ, जहां ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वाड्रफनगर इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की भी मौत हो गई है।

देखें –

इसी तरह जांजगीर जिले के पुटपुरा गांव के पास दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें अरविंद पाटले और देवेंद्र पाल की मौत हो गई। दोनों ही कोरबा जिले के उरगा के रहने वाले थे और शादी का कार्ड बांटने निकले थे। 

 

वेब डेस्क, IBC24