छग में हर साल करोड़ों पौधे रोपे जाने के बावजूद कम हो गए जंगल

छग में हर साल करोड़ों पौधे रोपे जाने के बावजूद कम हो गए जंगल

  •  
  • Publish Date - November 21, 2017 / 05:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

छत्तीसगढ़ में हर साल करोड़ों पौधे रोपे जाने के बाद भी 15 साल में जंगल कम हो गए। इस मामले को लेकर दायर की गई जनहित याचिका बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली। साथ ही शासन, वन विभाग और वन विकास निगम से तीन सप्ताह में जवाब भी मांगा है।

ये भी पढ़ें- सड़कों के साथ हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे नक्सल प्रभावित सात ज़िले

ये भी पढ़ें- लगातार बढ़ रहे टीबी के मरीज, अब तक 15 की मौत

याचिकाकर्ता नितिन सिंघवी ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियर योजना 2017 के तहत 8 करोड 2 लाख पौधे लगाए हैं। साल 2016 में 7 करोड़ 60 लाख पौधे लगाए गए। हरियर 2015 में 10 करोड़ पौधे लगाए गए।

ये भी पढ़ें- बेमियादी हड़ताल पर शिक्षाकर्मी, स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति

इस तरह छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद लगातार पौधारोपण होने के बाद भी साल 2001 से 2015 तक लगभग तीन प्रतिशत, यानी करीब 37 हजार वर्ग किलोमीटर जंगल कम हो गया है। इसका कारण वृक्षारोपण गलत समय, गलत तरीके से होना और पौधों की देखरेख नहीं होना है। जनहित याचिका में पूरे मामले की जांच की मांग की गई है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24