10 दिन के खौफ के बाद मंदसौर में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल

10 दिन के खौफ के बाद मंदसौर में हालात सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल

  •  
  • Publish Date - June 11, 2017 / 08:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

 

दस दिन के खौफ के बाद मन्दसौर जिले में हालात अब धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं । 1 जून से शुरु हुए किसान आंदोलन के बाद से ही जिले में स्थिति असामान्य हो गई थी । आम लोगों को फल दूध सब्जी जैसी रोजमर्रा की की चीजें बमुश्किल मिल रही थी । इसके बाद जिले के तीन इलाकों में बेकाबू हालात के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था । पिछले चार दिनों से घरों में कैद लोगों को अब राहत मिली है ।

मन्दसौर में कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया गया है । वहीं पिपलियामंडी में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा…यहां सुबह से शाम तक आम लोगों को कर्फ्यू में छूट दी गई है । वहीं पूरी तरह हालात काबू में होने तक जिलेभर में धारा 144 लागू रहेगी । पुलिस की चैराहों पर गश्त जारी है । पिछले पांच दिनों के बाद इंटरनेट सेवा को भी जिला प्रशासन ने बहाल कर दिया है । इस दौरान सोशल मीडिया और भड़काऊ मैसेज भेजने वालों पर पुलिस कर्रवाई करेगी।