AICC पूरे मामले में विनोद वर्मा के साथ है- भूपेश बघेल

AICC पूरे मामले में विनोद वर्मा के साथ है- भूपेश बघेल

  •  
  • Publish Date - October 31, 2017 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

सीडी कांड मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा की पेशी हुई, कोर्ट ने विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर रखा है. विनोद वर्मा को 13 नवम्बर तक के लिए जेल भेजा गया,उनके वकील के अनुसार विनोद वर्मा ने अपनी जान का खतरा जताया है इसे देखते हुए कोर्ट ने उसे सतर्कता के साथ लाने और जेल में अलग से रखने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सीडी कांड केस में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

 

 

इस पूरे मामले में एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बयान दिया है बघेल ने कहा है कि AICC इस पूरे मामले में विनोद वर्मा के साथ है. इस दौरान बघेल ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर भी निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा ”सीजी पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं के जैसे काम कर रही है. इस पूरे मामले में सरकार लिप्त है”.

ये भी पढ़ें- IBC24 पर सेक्स सीडी के सच का बड़ा ख़ुलासा

छत्तीसगढ़ पुलिस विनोद वर्मा को गिरफ्तार करने चार्टड प्लेन से गाजियाबाद गई थी, भूपेश बघेल ने सीडी कांड को अंतागढ़ कांड से जोड़ा है. उन्होंने कहा है कि सरकार अंतागढ़ का बदला लेने के लिए सीडी कांड कर रही है. 

 

वेब डेस्क, IBC24