मरवाही विधायक अजित जोगी बैठे धरने पर, सरकार पर लगाया घोषणापत्र की नकल का आरोप

मरवाही विधायक अजित जोगी बैठे धरने पर, सरकार पर लगाया घोषणापत्र की नकल का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 23, 2019 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। पेंड्रा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं,मांगो एवं प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओ के ऊपर की जा रही अनैतिक कार्यवाही के विरोध में शनिवार को मरवाही विधायक अजित जोगी धरने पर बैठे और छत्तीसगढ़ सरकार को जम कर कोसे। इस धरने में अजीत जोगी के साथ लोरमी विधायक धर्म जीत सिंह और कोटा विधायक रेणु जोगी भी सरकार पर तंज कसते हुये नजर आये।

ये भी पढ़ें –दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने 1 मार्च से अरविंद केजरीवाल बैठेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में

इस दौरान जोगी ने कहा कि सरकार ने मेंरे द्वारा तैयार शपथ पत्र की नकल करके अपनी घोषणा पत्र बनाई है। और अब उन वादों के पूरा करने का समय आया है तो सरकार बजट का रोना रो रही है। वही लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने झीरम घाटी जांच पर सवाल करते हुए कहा कि जो आदमी घटना में जिंदा बचकर आया था और आज वह सरकार में मंत्री है उस से पुलिस कैसे पूछताछ करेगी। सरकार की नीतियों को लेकर जोगी ने कहा कि चुनाव के पहले वादा किया था कि कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ पर अब सरकार अब अपने सारे वादों से मुकर रही है और छत्तीसगढ़ के जनता के साथ धोखा कर रही है।