अजीत जोगी की जाति का मामला: हाईकोर्ट में टली सुनवाई

अजीत जोगी की जाति का मामला: हाईकोर्ट में टली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - September 7, 2017 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

अजीत जोगी जाति मामले में हाईपावर कमेटी के निर्णय को चैलेंज करने लगी याचिका पर आज हाईकोर्ट में होने वाली अंतिम सुनवाई टल गई है. अब मामले की सुनवाई कल होगी.  चीफ जस्टिस की डबल बेंच में चल रही याचिका की पिछली सुनवाई में सात सितंबर की तारीख़ दी गई थी। जोगी की ओर से हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट और अनुशंसा को खारिज करने की मांग की गई है। इस पर स्टे भी मांगा गया गया है, लेकिन फिलहाल हाईकोर्ट ने इससे इनकार किया है। इसी मामले में संत कुमार नेताम, नंदकुमार साय और समीरा पैकरा ने भी कैविएट लगाकर पक्ष सुनने का आग्रह किया है। शासन की ओर से एजी जेके गिल्डा ने जोगी को किसी भी प्रकार की राहत नहीं देने की मांग पिछली बार की थी.