अजीत जोगी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

अजीत जोगी को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - May 29, 2018 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी है। पिछले कुछ दिनों से वे निमोनिया से पीड़ित हैं। यहां उनका रामकृष्ण केयर अस्पताल में इलाज चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि जोगी पिछले कुछ दिनों से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती हैं। उन्हें निमोनिया हो गया है। उनका इलाज डॉ. संदीप दवे और गिरिश अग्रवाल की देखरेख में हो रहा है। हाल ही में अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश बंसल ने रायपुर आकर जोगी का चेकअप किया था। उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए आइसीयू में रखने की सलाह दी गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन ने भी अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था।

यह भी पढ़ें : सफर में सेक्स और शराब का कॉकटेल, पीएम और मंत्री तक पहुंची एयर होस्टेस

बताया जा रहा है कि रायपुर में उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है। यहां मंगलवार को डॉक्टरों और जोगी के पारिवारिक सदस्यों ने विचार विमर्श के बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाने का फैसला लिया।

वेब डेस्क, IBC24