जोगी की चहलकदमी बढ़ी, टेबल टेनिस खेलते आए नजर

जोगी की चहलकदमी बढ़ी, टेबल टेनिस खेलते आए नजर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2018 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत में लगातार सुधार हो रही है। मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे फिजीयोथैरेपी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे टेबल टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- तबादले पर आए शिक्षक कहलाएंगे जूनियर,संविलियन न चाहने वालों का नाम सीनियर लिस्ट में नहीं होगा

 

अजीत जोगी पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनकी चहलकदमी बढ़ गई है।  उल्लेखनीय है कि सांस लेने में तकलीफ और इंफेक्शन के कारण उन्हें मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे वहां से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वे फिलहाल फिजियोथेरेपी के जरिए उनके फेफड़ों को मजबूत बनाने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए उन्हें 15-15 मिनट के फिजियोथेरापी सेशन दिए जा रहे हैं। डॉ. जायसवाल और अन्य रेस्प्रिटॉरी विशेषज्ञों की निगरानी में 15-15 मिनट के फिजियोथेरेपी सेशन बनाएं गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- पुलिस परिवार आंदोलन का साजिशकर्ता नक्सली समर्थक गिरफ्तार

 

जोगी को 24 मई को सर्दीखांसीबुखार के कारण रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया थाजहां जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई।

 

वेब डेस्क, IBC24