चेकअप के लिए सपरिवार दिल्ली रवाना हुए जोगी,सपा-बसपा गठबंधन पर कहा-कई पार्टियों की चिंता बढ़ेगी

चेकअप के लिए सपरिवार दिल्ली रवाना हुए जोगी,सपा-बसपा गठबंधन पर कहा-कई पार्टियों की चिंता बढ़ेगी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2019 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। विधानसभा में भले ही जोगी और बसपा गठबंधन सात सीटें जीतने के बाद भी प्रदेश की सियासत में बहुत महत्वपूर्ण न हों, लेकिन अब उम्मीदें लोकसभा चुनाव से है। यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी सपरिवार दिल्ली के लिए रवाना हुए। यहां वे 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन की बधाई उनसे मिलकर देंगे।

पढ़ें-पिकनिक स्पॉट में पर्यटकों से मारपीट, लाठी-डंडों से लैस गुंडों ने किया हमला

दिल्ली रवाना होने से पहले अजीत जोगी ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुलाकात के दौरान मायावती से लोकसभा में गठबंधन की सीटों को लेकर भी चर्चा होगी। जोगी का कहना है कि उनका गठबंधन कई पार्टियों को चिंतित करेगा, वहीं छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर जोगी का कहना है कि अगर कांग्रेस ने जनता से वादा किया था तो उन्हें पूरा करना चाहिए और अगर उन्होंने शराबबंदी नहीं की, तो जोगी कांग्रेस के पास आंदोलन का भी रास्ता है।