जोगी के उड़नखटोला मामले में जनता कांग्रेस की सफाई, कहा- OSS कंपनी से है करार

जोगी के उड़नखटोला मामले में जनता कांग्रेस की सफाई, कहा- OSS कंपनी से है करार

  •  
  • Publish Date - March 29, 2018 / 03:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अजीत जोगी का हेलीकॉप्टर सर्विस देनेवाली कंपनी के वापस लिए जाने की ख़बरों का खंडन किया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने साफ किया है, कि अजीत जोगी फिलहाल OSS कंपनी का हेलीकॉप्टर यूज़ कर रहे हैं और इसी कंपनी से पार्टी का करार है।

ये भी पढ़ें- रायपुर नगर निगम में हंगामे के बाद 25 सौ 87 करोड़ का बजट निरस्त

 

ये भी पढ़ें- अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरवाए गए पाक प्रधानमंत्री के कपड़े, पाकिस्तान में मचा बवाल

पार्टी ने पीयूष देशलहरा हेलीकॉप्टर विवाद मामले से संबंध नहीं होने का स्पष्टीकरण भी दिया है। दरअसल दुर्ग निवासी और जोगी समर्थक पीयूष देशलहरा ने मेसर्स सार विमानन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से लिए हेलीकॉप्टर को वापिस लौटा दिया है और कंपनी के खिलाफ अनुंबध के मुताबिक घटिया हेलीकॉप्टर सर्विस देने का आरोप लगाया है।

 

ये भी पढ़ें- मॉल के बाहर न्यूड फोटो शूट करा रही मॉडल और फोटोग्राफर गिरफ्तार

इसके बाद से ही ये ख़बर आने लगी थी, कि जोगी के हेलीकॉप्टर को कंपनी ने बिना बताए वापस ले लिया है। लिहाज़ा पार्टी ने इस मामले में सफाई दी है। हालांकि अजीत जोगी ने पीयूष की घटिया हेलीकॉप्टर सर्विस की शिकायत को भी जायज़ ठहराया है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24