अमित शाह के “चतुर बनिया” वाले बयान पर सियासी पलटवार
अमित शाह के "चतुर बनिया" वाले बयान पर सियासी पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है………टीएस सिंहदेव ने अमित शाह हो बड़बोला बताते हुए महात्मा गांधी के उपर किए गए उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की है…….साथ ही टीएस सिंह ने ये कहा है कि अमित शाह का ये कहना कि वो प्रदेश में 65 सीटें जीत रहे हैं, इस बात का इशारा कर रही है कि काग्रेस के लिए स्थितियां आसान हैं……टीएस ने कहा है कि भाजपा प्रदेश में 35 सीटें भी पा जाए तो बहुत हैं…..किसानों के लिए धान को समर्थन मूल्य और बोनस के बारे में चर्चा करते हुए रमन सिंह ने कहा है कि जिस सरकार ने प्रदेश के 20 लाख किसानों के राशन कार्ड काट दिए वो सरकार भला किसानों के बारे में क्या सोचेगी…….नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि पांच साल के लिए वायदा करने वाली सरकार जब सिर्फ एक साल के लिए ही अपना वायदा पूरा करती है तो आम जनता ऐसी सरकार से सावधान हो जाती है।

Facebook



