आंध्र सरकार पंचायत चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध पहुंची उच्च न्यायालय

आंध्र सरकार पंचायत चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले के विरूद्ध पहुंची उच्च न्यायालय

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

अमरावती, नौ जनवरी (भाषा) तेलंगाना की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने के राज्य चुनाव आयोग के निर्णय को शनिवार को चुनौती दी और चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सरकार को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि उच्च न्यायालय ने इसपर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया तथा वह सोमवार को इस पर सुनवाई कर सकता है।

राज्य चुनाव आयुक्त निम्मागड्डा रमेश कुमार ने शुक्रवार देर रात को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और चुनाव कराने पर राज्य सरकार के ऐतराज को खारिज कर दिया। कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव फरवरी में चार चरण में कराये जाएंगे।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य चुनाव आयोग तेलुगू देशम पार्टी के इशारों पर ‘‘नाच रहा’’ है।

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजय साई रेड्डी ने घोषणा की कि ग्राम पंचायत चुनाव तिरुपति लोकसभा उपचुनाव हो जाने के बाद ही मई-जून में कराये जाएंगे।

इस पर राज्य चुनाव आयुक्त ने आपत्ति प्रकट करते हुए मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास को पत्र लिखा।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप