आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ कोविड-19 टीके की खरीद के लिए निविदा जारी की

आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ कोविड-19 टीके की खरीद के लिए निविदा जारी की

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 03:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

अमरावती, 13 मई (भाषा) आंध्रप्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए विदेशी उत्पादकों से कोविड-19 टीके खरीदने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को वैश्विक निविदा निकाली।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल के अनुसार वैश्विक कंपनियों को तीन जून तक बोलियां लगाने को कहा गया है।

सिंघल ने कहा, ‘‘ कुछ एकल खुराक वाले टीके हो सकते हैं जबकि कुछ दोहरी खुराक वाले टीके हो सकते हैं । बोलियों के आधार पर हम (खुराक) खरीदेंगे।’’

निविदा अधिसूचना में एपी मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने कहा कि आपूर्ति किये जाने वाले टीके आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के अनुरूप होने चाहिए।

राज्य सरकार का कहना है कि विनिर्माण लाइसेंस वाले निविदाकर्ताओं के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन का वैध विनिर्माण पद्धति प्रमाणपत्र होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ भारतीय सीमा में टीके की आपूर्ति के लिए डीसीजीआई की मंजूरी भी सौंपनी होगी।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव

राजकुमार