महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंची बालोद,ग्रामीणों में दिखा उत्साह

महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंची बालोद,ग्रामीणों में दिखा उत्साह

  •  
  • Publish Date - January 14, 2019 / 06:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बालोद। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया अपने प्रवास के दौरान बालोद जिला पहुंची। अलग अलग गावों के विभिन्न आयोजन मे शिरकत करने के बाद डौण्डीलोहारा ब्लाक के गाॅव कोरगुड़ा पहुंची। जहां वो संकुल स्तरीय स्कूली खेल के समापन समारोह में शामिल हुई।

ये भी पढ़ें –आश्रम संचालक पर प्रताड़ना का आरोप, बच्चों को बाथरूम में बंद कर होती थी पिटाई,एफआईआर दर्ज

इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया अपने क्षेत्र के विधायक व मंत्री को अपने बीच देखने ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी थी।चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंची अनिला भेड़िया का लोगों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गाॅव से लगे उसना राईस मिल से आने वाले बदबू से परेशान होकर राईस मिल को गाॅव से दूर हटाने की मांग की।इस कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुये खेल के साथ बेहतर पढ़ाई करने की सलाह दी। वही मौजूद ग्रामीणो से भी अपने बेटियो को पढ़ाई के लिये लगातार प्रेरित करने पर जोर दिया।इस मौके पर ग्रामीणो की मांग पर गांव मे मंगल भवन बनाने की घोषणा की।