महिलाओं के वोटिंग बूथ को गुलाबी रंग में रखे जाने पर भाजपा ने जताई आपत्ति, जानिए वजह

महिलाओं के वोटिंग बूथ को गुलाबी रंग में रखे जाने पर भाजपा ने जताई आपत्ति, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - October 8, 2018 / 08:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं के लिए विशेष तौर तैयार किए जाने वाले पिंक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों की सोमवार को बुलाई बैठक में भाजपा ने ये आपत्ति रखी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने राजनीतिक दलों के साथ कुल 26 मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने को लेकर राजनीतिक दलों से रायशुमारी की गई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 86वां एयर फ़ोर्स डे : वायुसेना दिखा रहा अपना दम-खम

इस दौरान भाजपा ने महिलाओं के बूथ को गुलाबी रंग करने पर बीजेपी ने आपत्ति जताई। बीजेपी ने दलील दी कि गुलाबी रंग, जोगी कांग्रेस का रंग है। इसलिए महिलाओं के वोटिंग बूथ को गुलाबी रंग पर नहीं रखा जाना चाहिए। बीजेपी ने गुलाबी रंग बदलने की मांग की

वहीं जोगी कांग्रेस ने दूसरे फेस में होने वाले चुनाव की तारीख आगे बढ़ने की मांग की। जोगी कांग्रेस ने 20 नवंबर ईद होने की वजह से तारीख आने बढ़ने की मांग की। जबकि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता की किताब हिंदी में उपलब्ध कराने और शराब दुकानों की निगरानी की जाने की मांग की

वेब डेस्क, IBC24