मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, अधिसूचना जारी

मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, अधिसूचना जारी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2018 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान मतदान दिवस सोमवार 12 वंबर और मंगलवार 20 वंबर को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के प्रावधानों के तहत मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार मतदान दिवस को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित कार्यालयों में मतदान के लिए सामान्य अवकाश का दिन भी होगा। इस आशय की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात होगी रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य बनने के बाद पहली बार

विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यक्रम के अनुसार 12 वंबर को प्रदेश के 18 विधानसभा क्षेत्रों में और नवंबर को 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

वेब डेस्क, IBC24