उम्र का क्राइटेरिया दरकिनार, उम्रदराज मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी

उम्र का क्राइटेरिया दरकिनार, उम्रदराज मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारेगी बीजेपी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2018 / 07:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्र के क्राइटेरिया को दरकिनार कर उम्रदराज मंत्रियों को चुनावी मैदान में फिर से उतारेगी। ये फैसला टिकटों के मंथन को लेकर मुख्यमंत्री निवास में हुई अहम बैठक में लिया गया।

बैठक के दौरान चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच लंबी चर्चा हुई। इस दौरान उम्रदराज मंत्रियों को चुनाव लड़ाने पर सहमति बनी। बीजेपी मंत्रियों के बेटेबेटियों के बजाय मंत्रियों को ही चुनावी मैदान में उतारेगीबैठक में वित्त मंत्री जयंत मलैया से हुई भी हुई चर्चा। सीएम हाउस में ये बैठक एक घंटे तक चली

यह भी पढ़ें : दिग्गी राजा का वीडियो वायरल, कहा- मेरे भाषण देने से कांग्रेस के वोट कट जाते हैं! सुनिए 

बता दें कि पहले ये कहा जा रहा था कि भाजपा चुनाव में उम्रदराज नेता-मंत्रियों को टिकट नहीं देगी, लेकिन आज की बैठक में लिए गए फैसले को देखकर माना जा रहा है कि चुनाव जीतने के लिए पार्टी ने पूर्व में तय किए गए क्राइटेरिया को दरकिनार कर दिया है। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है।

वेब डेस्क, IBC24