रेणु जोगी का बयान- सामान्य जाति से हूं, मरवाही आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं

रेणु जोगी का बयान- सामान्य जाति से हूं, मरवाही आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

पेंड्रा कांग्रेस विधायक और जोगी कांग्रेस के संस्थापक अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने कहा है कि वे सामान्य जाति से हैं इसलिए आरक्षित सीट मरवाही से लड़ने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि मैं जोगी परिवार की सदस्य जरूर हूं, पर कांग्रेस के प्रति निष्ठा जोगीजी की पार्टी बनने के ढाई साल बाद भी नहीं बदली है

बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बात पर जानकारों की नजरें टिकी हुई हैं कि रेणु जोगी को कांग्रेस से टिकट मिलती है या नहीं। अजीत जोगी के खुद नई पार्टी बनाने और अमित जोगी के कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद भी रेणु जोगी कांग्रेस में ही हैं। रेणु जोगी इससे पहले भी कई बार कांग्रेस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन, बम से उड़ाने धमकी 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बस्तर और राजनांदगांव संभाग की 18 सीटों पर 12 नवंबर को जबकि अन्य 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

वेब डेस्क, IBC24