पुलिस की चेकिंग में युवक से मिले 34 नग हीरे, लाखों में है कीमत

पुलिस की चेकिंग में युवक से मिले 34 नग हीरे, लाखों में है कीमत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2018 / 05:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की नजर सियासी पार्टियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए वाहनों की सख्ती से चेकिंग करने में लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक हीरा तस्कर हाथ लगा है।

पढ़ें- पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन,दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से

पुलिस ने  मैनपुर थाना के अंतर्गत एक हीरा बेचने वाले उड़ीसा के व्यवसाई के पास से पुलिस ने  34 नग हीरा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख बताई जा रही है पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई हीरा व्यवसाई हीरा बेचने की फेर में धमतरी या रायपुर की ओर निकला है जिसके आधार पर झरियाबहारा के पास पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदेही युवक को धर दबोचा जिसके पास से 34 हीरे बरामद किए गए।

पढ़ें- चुनाव में दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम, 3 देसी कट्टा, 11 पिस्टल, 10 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

दरअसल  मैनपुर क्षेत्र में पहली खाड हीरा खदान लंबे अरसे से हीरा तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां हीरे का अवैध खनन करने वालों से उड़ीसा के व्यवसाई लंबे समय से हीरा खरीद रहे हैं। मैनपुर पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिलती रहती है लेकिन इस हीरा खदान में हो रहे अवैध खनन को पुलिस अब तक बंद नहीं करा पाई है । 

 

वेब डेस्क, IBC24