चुनाव में नक्सली डाल सकते हैं खलल, आईईडी प्लांट करने कई जगह खोदे गड्ढे

चुनाव में नक्सली डाल सकते हैं खलल, आईईडी प्लांट करने कई जगह खोदे गड्ढे

  •  
  • Publish Date - October 9, 2018 / 05:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान 12 नवंबर को होना है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। छत्तीसगढ़ मे पुलिस विभाग ने 700 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की मांग की है उम्मीद की जा रही है 500 से अधिक कंपनियां छत्तीसगढ़ में आएंगी।

पढ़ें-सुरेश रैना के साथ रहना पड़ा भारी, महेश गागड़ा और 9 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सबसे खास बात यह है जो जानकारी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को लगी है वह नींद उड़ाने वाली है। नक्सलियों ने पूरे बस्तर में कई संवेदनशील इलाकों में गड्ढे कर दिए हैं ताकि वे नए आईडी इन गड्ढों में प्लांट कर सकें नक्सलियों की मंशा है शांतिपूर्ण मतदान ना हो सके। 

पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य,नहीं तो होगी कार्रवाई

उसके बावजूद पुलिस अधिकरियों का दावा है कि शांतिपूर्ण ढंग से चूनाव कराने के लिए तैयारियां शूरू कर दी गई है। प्रथम फेस के चुनाव के लिए 150 कंपनियों को नक्सली इलाको में तैनात कर दिया गया है। साथ ही मंगलवार को अलग-अलग अर्धसैनिक बलों की करीब 22 कंपनियां छत्तीसगढ़ पहुंच रही है। जिनके लिए लाने ले जाने के लिए करीब 1000 मालवाहक गाडियों का अधिग्रहण किया जा रहा है।  

 

वेब डेस्क, IBC24