पहले चरण की 18 सीटों पर औसत 61 फीसदी मतदान, 190 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

पहले चरण की 18 सीटों पर औसत 61 फीसदी मतदान, 190 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

  •  
  • Publish Date - November 12, 2018 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 18 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पहले चरण में मोहला मानपुर, अंतगाढ़ भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव में वोटिंग खत्म हुई। आठ सीटों पर 5 बजे तक मतदान हुआ। जबकि 10 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक वोटिंग का वक्त था। 18 सीटों पर औसत 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक ये प्रारंभिक आंकड़ा है। मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ेगा क्योंकि कई पोलिंग पार्टी अभी मुख्यालयों तक लौटी नहीं है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिन सीटों पर मतदान था, उन पर 52 फीसदी मतदान हुआ जबकि जिन सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग थी वहां 70.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 वोटिंग प्रतिशत

खैरागढ़-70 प्रतिशत
डोंगरगढ़-71प्रतिशत
राजनांदगांव-75प्रतिशत
डोंगरगांव-71प्रतिशत
खुज्जी-72प्रतिशत

कोंडागांव-61.47 फीसदी

बस्तर 54 फीसदी
जगदलपर 48 फीसदी
चित्रकोट 54 फीसदी

नारायणपुर- 71फीसदी

बीजापुर 35 फीसदी

कांकेर- 55फीसदी

केशकाल- 63.15 फीसदी

भानुप्रतापपुर- 57 प्रतिशत

मोहला-मानपुर- 76 प्रतिशत

मतदान के दौरान कई जगहों पर EVM की खराबी की वजह से मतदान में देरी हुई। कुछ जगहों पर मतदान केंद्र बदले गए। वहीं दंतेवाड़ा में नदी पार नहीं कर पाने की वजह से लोग वोट डालने नहीं पहुंच सके। इधर कांकेर के कुछ गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। आपको बताते हैं कि किन-किन जगहों पर EVM मशीन में खराबी आई। कोंडागांव के पल्ली में मशीन में खराबी आई। जिसकी वजह से मतदान प्रभावित हुआ। बीजापुर के भैरमगढ़,गागड़ा नगर में EVM की खराबी की वजह से आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका।

भानुप्रतापपुर के कोरर मतदान केंद्र-02 पर EVM खराब होने की वजह से मतदान रूका। कांकेर के कोकानपुर में 5 वोट डालने के बाद EVM मशीन खराब हो गई। अंतागढ़ के 79 के 3 मतदान केंद्र में EVM खराब होने की वजह से मतदान प्रभावित हुआ। वहीं नारायणपुर, खुज्जी में भी EVM खराब होने की वजह से मतदान प्रभावित हुआ। इधर जगदलपुर के 5 केंद्रों में EVM के खराबी की वजह से वोटर्स बिना वोट डाले ही लौट गए।