एग्रीमेंट तोड़ने वाले अपराधियों पर सख्त पुलिस, 236 बदमाशों ने तोड़ा है अनुबंध

एग्रीमेंट तोड़ने वाले अपराधियों पर सख्त पुलिस, 236 बदमाशों ने तोड़ा है अनुबंध

  •  
  • Publish Date - November 18, 2018 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए बदमाशों से किया गया एग्रीमेंट तोड़ा जा रहा है। गुंडे-बदमाश पुलिस के समझौते को तोड़कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अब पुलिस ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर एक्शन ले रही है।

पढ़ें-राज्य में आचार संहिता के दौरान 11 करोड़ से ज्यादा के सामान जब्त

दरअसल बदमाशों से 3 साल का बंध पत्र भरवाया गया है कि वे किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे। यदि ऐसा होता है तो उन्हें 6 महीने की सजा या फिर एग्रीमेंट भरी गई राशि को देना होगा। बाउंड ओवर के मामलों में आपत्ति का प्रावधान भी नहीं है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।

राजधानी भोपाल में ही 13 हजार बदमाशों में से 236 ने बाउंड ओवर का उल्लंघन किया है। इनमें से 70 लोगों के खिलाफ धारा 122 के तहत कार्रवाई की गई। राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में 13 हजार से ज्यादा गुंडे-बदमाशों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गयी है। जबकि करीब डेढ़ लाख आदतन अपराधियों से बाउंड ओवर भरवाए गए। आदतन अपराधियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के तहत अंतिम बाउंड ओवर की कार्रवाई पूरी होती है।

 

वेब डेस्क, IBC24