विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टिया ले रही नुक्कड़ नाटक का सहारा

विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टिया ले रही नुक्कड़ नाटक का सहारा

  •  
  • Publish Date - November 16, 2018 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

कोरबा। विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी राजनीतिक पार्टी जहां स्टार प्रचारकों के जरिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी अलग अलग तरीके से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही नजारा देखने मिल रहा है कोरबा विधानसभा में भी निर्दलीय प्रत्याशियों का जिन्होंने पूरा दमखम लगाया हुआ है।

ये भी पढ़े –चलती ट्रेन में मेजर ने चलाई जवान पर गोली

ऐसे ही युवा निर्दलीय प्रत्याशी विशाल केलकर ने मतदाताओं को रिझाने और विपक्षी पार्टियों पर तंज कसने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया है जन संगठन के जरिए विशाल केलकर ने सामाजिक कार्यों की शुरुआत की थी और अब वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे है। बता दें कि कोरबा विधानसभा में करीब 17 निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो इनके द्वारा बकायदा दिल्ली की टीम नुक्कड़ नाटक के लिए बुलाई गई है जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर न सिर्फ लोगों को भाजपा और कांग्रेस के नाकामी बता रही है बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रही है इसमें दिलचस्प बात यह कि दिल्ली से आई टीम कोरबा के अलग-अलग मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक कर रही है जिसमें प्रदूषण, बेरोजगारी, गंदगी जैसे समस्याएं शामिल हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां राजनीतिक दल चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए स्टार प्रचारकों के जरिए कैपेनिंग में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर निर्दलीय प्रत्याशी राजनीतिक दलों के जीत और हार के खेल को कितना प्रभावित करते हैं और उनके प्रचार-प्रसार के जरिए जनता उन्हें कितना महत्व देती है।