सहकारी बैंक अध्यक्ष चुनाव में विवाद, संचालकों की गाड़ियों पर हमला

सहकारी बैंक अध्यक्ष चुनाव में विवाद, संचालकों की गाड़ियों पर हमला

  •  
  • Publish Date - June 9, 2018 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

छतरपुर। जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद छतरपुर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष चुनाव के दौरान आज बैंक के डॉयरेक्टर्स की गाड़ियों पर हमला हुआ है। गाड़ियों पर 2 दर्जन से अधिक लोगों ने हमला किया। चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद यह हमला किया गया। हमला होता देख सदस्यों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने सदस्यों को बचाया। एसपी और कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं।

बता दें कि हाईकोर्ट जबलपुर के तल्ख रवैये और सख्त निर्देश पर सहकारिता में बैंक अध्यक्ष के चुनाव करवाए जाए रहे हैं। जिले के 11 ब्लाक में से केवल 8 ब्लाक में ही डायरेक्टर चुनकर आ पाए हैं। तीन ब्लाक अब भी खाली पड़े हैं। ऐसे में बिना 11 संचालकों को कोरम पूरा किए बिना अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया आसान नहीं रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया महिला के यौन शोषण का आरोप 

साल 2014 में तत्कालीन अध्यक्ष जुझार सिंह बुंदेला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। इसके चलते सहकारिता में करोड़ों रुपए का घोटाला हो चुका है। जांच-पड़ताल के बाद भी मामले लटके हैं।

वेब डेस्क, IBC24