मप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में कुर्की की कार्रवाई

मप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में कुर्की की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - June 19, 2017 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

 

भोपाल जिला कोर्ट के आदेश पर मध्यप्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर में कुर्की की कार्रवाई की गई। हालांकि इसी दौरान निगम ने कोर्ट में याचिका लगाकर वक्त मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई विड्रा करने के आदेश दिए।

दरअसल निगम ने गुजरात की विशाल साल्ट कंपनी से साल 2016 में 90 लाख 16 हजार रुपए का नमक खरीदा था, लेकिन इसका पेमेंट नहीं किया। विशाल साल्ट कंपनी ने कोर्ट की शरण ली और याचिका पर सुनवाई के बाद निगम को कई नोटिस भी भेजे गए लेकिन जवाब नहीं मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। निगम के चेयरमैन हितेश वाजपेयी के मुताबिक अधिकारियों की गलती की वजह से इस तरह के हालात बने, लेकिन अब कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है और पैसों के विवाद का ये मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। वाजपेयी ने ये भी कहा, कि अब पूरी कोशिश की जाएगी, कि दोबारा कुर्की के हालात नहीं बनें।