महाराष्ट्र में औरंगाबाद के घंटाघर का होगा कायाकल्प

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के घंटाघर का होगा कायाकल्प

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 17 दिसंबर (भाषा) निजाम काल में औरंगाबाद में बने प्रसिद्ध घंटाघर का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है और 29 लाख रुपये की लागत से इसकी मरम्मत होगी और इसे पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस ढांचे के निर्माण से शहर को पुराना गौरव हासिल करने में मदद मिलेगी। इसका निर्माण यहां शाहगंज में 1901 और 1906 के बीच किया गया था।

औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एएससीडीसीएल) के कार्यकारी अधिकारी और निकाय आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने बुधवार को बताया कि इसकी मरम्मत पर 29.11 लाख रुपये का खर्चा आएगा।

उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन विरासत है और इसकी मरम्मत एवं संरक्षण से इस पुराने शहर को अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त होगा तथा निकट भविष्य में इस तरह की कई परियोजनाओं पर यहां कार्य होगा।

औरंगाबाद के इतिहासकार रफत कुरैशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घंटाघर का निर्माण छठे निजाम महबूब अली खान ने 1901 से 1906 के बीच कराया था। उनका शासन काल 1869 से 1911 के बीच था।

भाषा स्नेहा सिम्मी

सिम्मी