आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फैरेल ने भागवत से मुलाकात की

आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फैरेल ने भागवत से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - November 15, 2020 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नागपुर, 15 नवम्बर (भाषा) भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की।

यह बैठक शहर के महल क्षेत्र स्थित आरएसएस मुख्यालय में हुई।

ओ फैरेल ने बैठक के बारे में ट्वीट किया।

फैरेल ने ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस कोविड-19 के दौरान समुदाय की सक्रिय तौर पर मदद कर रहा है। मैंने सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की जिन्होंने उन राहत कदमों के बारे में जानकारी साझा की जो संगठन ने इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरे भारत में उठाये हैं।’’

उन्होंने ट्वीट में संघ मुख्यालय के अपने दौरे और भागवत से अपनी मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की।

भाषा. अमित नरेश

नरेश