बाबूलाल गौर ने कसा तंज तो शिवराज ने राहुल गांधी पर निकाली भड़ास !

बाबूलाल गौर ने कसा तंज तो शिवराज ने राहुल गांधी पर निकाली भड़ास !

  •  
  • Publish Date - November 9, 2017 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

 

भोपाल। नोटबंदी के समर्थन और कालेधन के खिलाफ गोविंदपुरा इलाके में आम सभा का आयोजन किया गया…नोटबंदी के समर्थन में रखे गए इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर समेत तमाम बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की…कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और इलाके के विधायक बाबूलाल गौर ने सीएम शिवराज सिंह पर चुटकी ली…गौर ने कहा कि बहुत देर कर दी नंद लला आने में…

नंदकुमार सिंह चौहान बोले- बाबू अब गौर करने लायक नहीं

दरअसल सीएम गोविंदपुरा इलाके में तीन साल बाद आ रहे हैं इसी की नाराजगी गौर के भाषण में दिखी…यही नहीं गौर ने तो मोदी की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज को छोटा पीएम तक कह दिया….वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए नोटबंदी की जमकर तारीफ की…सीएम ने कहा कि नोटबंदी की वजह से आतंकवाद कम हुआ है…कश्मीर में पत्थरबाजों की संख्या में कमी आई है.

 

सीएम के मुताबिक नोटबंदी के बाद देश से ढाई लाख जाली कंपनियां बंद हुई हैं…सीएम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर हमला किया…सीएम ने कहा कि कुछ लोग आजकल गुजरात में जाकर शेर कह रहे हैं पता नहीं कौन लिखरकर दे रहा है…लेकिन में पूरे दावे से कह रहा हूं कि हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की ही जीत होगी…सीएम ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता गुलामी बाली है…उन्हें तो अंग्रेजो की सारी चीजें अच्छी लगती है…में आज भी कहता हूं कि हमारी सड़के अच्छी हैं