अचानकमार टाइगर रिजर्व में मस्ती के मूड में नजर आया बघीरा, दो और तस्वीरें आई सामने.. देखिए

अचानकमार टाइगर रिजर्व में मस्ती के मूड में नजर आया बघीरा, दो और तस्वीरें आई सामने.. देखिए

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों पर एक बार फिर ब्लैक पैंथर कैप्चर हुआ है। कैमरे ने पैंथर को कई बार कैद किया है। इसके बाद जंगल बुक के बघीरा की तस्वीर सोशल मीडिया में छा गई है।

पढ़ें- ऑरेंज जोन में शामिल हुआ राजधानी रायपुर, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में मिलेगी छूट

पढ़ें- जिला सहकरी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने दिया भाजपा से …

अभ्यारण्य में बघीरा की मौजूदगी की खबर ने वन विभाग के साथ लोगों को भी राहत दी है और उनकी उत्सुकता बढ़ा दी है। इस नए मेहमान की दो तस्वीरें और वायरल हो रही हैं। 

पढ़ें- बलौदाबाजार जिले में फिर से मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव, 110 तक पहुंचा .

कैमरे में कैद तस्वीरों में बघीरा जंगल में मस्ती के मूड में नजर आ रहा है। येे पर्यटकों के लिए राहतभरी और अच्छी खबर है। हांलाकि अभी लॉकडाउन के कारण अभ्यारण्य बंद हैं।

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 40 नए…

लेकिन बघीरा ने पर्यटकों की उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है। आपको बता दें  25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच ये ब्लैक पैंथर वन विभाग के कैमरे में कई बार कैद हो चुका है।