हाथी से बच कर भागे ग्रामीण तो भालू ने किया हमला

हाथी से बच कर भागे ग्रामीण तो भालू ने किया हमला

  •  
  • Publish Date - March 21, 2018 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

  मैनपाट– जंगल राज के बारे में हम सब ने सुना होगा लेकिन कल्पना कीजिये की वो जंगल राज आपके सामने हो तो क्या बीतेगी ऐसा ही कुछ हुआ एक चाचा भतीजा के साथ। दोनों जंगल में जानवर चरा रहे थे उसी बीच भतीजे को प्यास लगी लेकिन जैसे ही दोनों पानी पीने खड़े हुए जंगली हाथियों से उनका सामना हो गया।

ये भी पढ़े – भाजपा का खुला पत्र भूपेश बघेल के नाम हुआ वायरल

 फिर क्या था दोनों  चाचा भतीजे आव देखे न ताव और उलटे पैर दौड़ने लगे लेकिन जिस जगह वे पानी पीने खड़े हुए उस जगह भालू के  दो शावकों पास ही सो रहे थे।जिसे देखकर मादा भालू  को लगा कि दोनो उसके बच्चो को ले जाने आये हैं। इसलिए मादा भालू ने उन दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया। 

ये भी पढ़े – महिला बाक्सर से बलात्कार करने वाला आरोपी जवान गिरफ्तार

अभी दोनों  चाचा भतीजा मैनपाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल  भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि  मादा भालू के हमले से लालधर यादव और उसके चाचा सोमारु को गंभीर चोटें आई हैं। एक तरफ इस दुर्घटना से घायल हुए ग्रामीण की व्यथा है तो दूसरी तरफ उन जंगली जानवर की भी स्थिति पर गौर करना चाहिए जहा मनुष्य उनके इलाके में घुसपैठ करते है। 

 

 

 

वेब टीम  ,IBC24