आखिर ऐसा कौन सा फोन आता था जिससे घबरा जाते थे भय्यू जी महाराज ?

आखिर ऐसा कौन सा फोन आता था जिससे घबरा जाते थे भय्यू जी महाराज ?

आखिर ऐसा कौन सा फोन आता था जिससे घबरा जाते थे भय्यू जी महाराज  ?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 17, 2018 6:22 am IST

 इंदौर। भय्यू जी महाराज की आत्महत्या के बाद रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं।एक तरफ पुलिस  शुरुआती जांच में ये बात साफ कर चुकि है कि वो सुसाइड के पहले बहुत अधिक तनाव में थे। लेकिन इस तनाव की कोई खास वजह क्या थी उसे ही तलाशी जा रही  है।जैसे की पहले दिन से ये बात उठी थी कि  उनके  तनाव की वजह पत्नी और बेटी कुहू के बीच विवाद था जिसे वो  सुलझाने में असमर्थ हो गए थे। लेकिन धीरे-धीरे जो बातें सामने आ रही है वो चौकाने वाली है। 

हजार करोड़ की संपत्ति होने के बाद भी भय्यू जी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। एक माह पहले जब वे हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे तो उनके पास बिल चुकाने पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ व्यापारी और मित्रो से भी पैसे की जरुरत है ऐसी बात कहीं थी। बताया जा रहा है की भय्यू जी महाराज के भक्तों और दानदाताओं की भी लगातार कमी हो गयी थी। उनके ट्रस्ट के बहुत से ट्रस्टी अपना पद छोड़ दिए थे। 

 ⁠

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भय्यू जी को घर में ही धमकी मिलती थी कि उनका चरित्र खराब कर दिया जाएगा. बेटी को लंदन भेजने और पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव से वे रोज जूझ रहे थे.बेटी कुहू को लंदन शिफ्ट करने में 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो रहे थे, जिसे लेकर घर के बाकी लोग नाराज थे.

पुलिस को यह भी पता चला है कि आत्महत्या से दो दिन पहले भय्यू महाराज ने किसी से 10 लाख रुपये के लोन की चर्चा की थी, शायद यह लोन वे बेटी को लंदन भेजने के लिए लेना चाह रहे थे. इसको लेकर भी परिवार में विवाद होता रहता था.इन सब के बावजूद एक बात और सोचने वाली है की मौत के एक दिन पहले वो जिस महिला से रेस्टोरेंट में मिले थे आखिर वो कौन थी.जैसा कहा जा रहा है कि वो पारिवारिक सदस्य थी तो फिर उसे रेस्टोरेंट में अकेले बात करने की कौन सी मज़बूरी थी ?

सबसे चौकाने वाली बात का पुलिस ने  खुलासा  किया है  कि उनके फोन पर कुछ ऐसे कॉल आते थे जिसको लेकर भय्यू जी विचलित हो जाते थे. फोन करने वाले से महाराज अकेले में बात करते थे और फोन रखने के कुछ देर तक वे काफी तनाव में रहते थे। इतना ही नहीं भय्यू जी महाराज ने सात-आठ महीने पहले ही अपनी कई संपतियों का निपटारा कर दिया था। जिसे लेकर उनकी दूसरी पत्नी और उसके परिवार वाले उन पर दबाव डालते थे।

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में