सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा आप बजट से अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के लिए प्रतिबद्ध है

सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा आप बजट से अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के लिए प्रतिबद्ध है

  •  
  • Publish Date - February 9, 2019 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

भिलाई।शुक्रवार को भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का पहला बजट प्रस्तुत किया। जिसको लेकर हर तरफ चर्चा है।बजट प्रस्तुति के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि
ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है कि पूरे बज़ट का 22 प्रतिशत किसानों के लिए रखा गया है।

मरा गांव में सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनता को उदबोधित करते हुए कहा कि हम खुद किसान परिवार से हैं इसलिए हमें किसानों की तकलीफ समझ आती है। इसी के चलते सरकार ने राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जा माफ करने की बात कही है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि नरवा गरवा घुरवा, बारी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। और उसी दिशा में काम करेगी। यही कारण है कि कांग्रेस सरकार 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदने वाली देश की पहली सरकार बनी है। इस दौरान उन्होंने ईओडब्लू मामले में निलंबित मुकेश गुप्ता के विषय में भी कहा प्रदेश में जो भी अपने पद का दुरुपयोग करेगा उस पर जरूर कार्रवाई होगी।