छग माशिमं की लापरवाही: सचिव के बिना दस्तखत वाली मार्कशीट स्टूडेंट्स को थमाई

छग माशिमं की लापरवाही: सचिव के बिना दस्तखत वाली मार्कशीट स्टूडेंट्स को थमाई

छग माशिमं की लापरवाही: सचिव के बिना दस्तखत वाली मार्कशीट स्टूडेंट्स को थमाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: May 30, 2017 7:05 am IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की लापरवाही से सचिव के बिना दस्तखत वाली मार्कशीट छात्र-छात्राओं को दे दी गई है। मामला महासमुंद जिले के बेलसोंडा गांव का है, जहां के हाईस्कूल में पढ़ने वाले 15 हजार 619 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें से 66 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की। लेकिन जब 25 मई को 138 छात्र-छात्राओं को पास होने की अंकसूची दी गई, तो उसमें छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव के दस्तखत ही नहीं थे। स्कूल के प्रिंसिपल इसे गलती बताते हुए मंडल को सूचित कर देने की बात कह रहे हैं, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी भी इस घटना से अनजान होने की बात कहते हुए मंडल को सूचना देने की बात कह रहे हैं। 


लेखक के बारे में