सीबीआई की टीम पहुंची बीजापुर, फर्जी मुठभेड़ के आरोपों की करेगी पड़ताल, घटनास्थल के लिए रवाना

सीबीआई की टीम पहुंची बीजापुर, फर्जी मुठभेड़ के आरोपों की करेगी पड़ताल, घटनास्थल के लिए रवाना

  •  
  • Publish Date - July 18, 2019 / 06:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

बीजापुर। साल 2013 में गंगालूर इलाके में नक्सली मुठभेड़ की जांच के लिए सीबीआई की चार सदस्यीय टीम बीजापुर पहुंच चुकी है। टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। जहां वे बारीकी से तथ्यों की जांच करेंगे। साथ ही वहां के लोगों से भी पूछताछ करेंगे।

पढ़ें- अयोध्या विवाद केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, 2 अगस्त से मामले की रोजाना …

बता दें साल 2013 के इस मुठभेड़ में 3 नाबालिग सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। गांव वालों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ करार देकर इसकी जांच कराने की मांग की थी। भाजपा सरकार के कार्यकाल के कारण घटना की जांच नहीं हो पाई थी। जांच के लिए गठित एसआईटी की धीमी गति के कारण सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को इस मुठभेड़ की जांच का जिम्मा सौंपा। र

पढ़ें- रेखा नायर की याचिका हाईकोर्ट में खारिज, सीज रहेंगे बैंक खाते, जज की दलील- लेनदेन से जांच होगी प्रभावित

फोर्स पर आरोप है कि रात में अपने खेत में त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहे लोगों पर जवानों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी। इस फायरिंग में तीन नाबालिग बच्चों के साथ 8 लोगों की मौत हो गई थी। मामले की एसआईटी जांच की गति को से अंसतुष्ट सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा है। सीबीआई की चार सदस्यीय टीम मुठभेड़ वाली जगह के लिए रवाना हो गए हैं।

पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, इन संभागों में अगले 24 घंटे रू..

बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला