बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली, घायल
बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली, घायल
प्रतापगढ़, 31 अक्टूबर (भाषा) जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर थाना रानीगंज क्षेत्र के अमहटा गांव के निकट शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में गोली लगने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को बताया कि भैसौना निवासी अतीक (35) ट्रक चालक है। शुक्रवार को वह रानीगंज बाज़ार आया था, यहां से लगभग आठ बजे रात में घर वापस जा रहा था कि रेलवे क्रासिंग अमहटा के निकट बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर गोली चलानी शुरू कर दी,जहां गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए घायल को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया ,वहीं चिकित्सकों ने स्थित गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज को जांच का आदेश दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायगा।
भाषा सं आनन्द प्रशांत
प्रशांत

Facebook



