बीजेपी की सदस्यता अभियान की बैठक निरस्त, राकेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय विवाद मामले से बनाई दूरी, रवाना हुए दिल्ली

बीजेपी की सदस्यता अभियान की बैठक निरस्त, राकेश सिंह ने आकाश विजयवर्गीय विवाद मामले से बनाई दूरी, रवाना हुए दिल्ली

  •  
  • Publish Date - June 27, 2019 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल। गुरूवार को इंदौर में होने वाली बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक आकाश विजयवर्गीय मारपीट मामले के चलते रद्द कर दी गई है। ये बैठक प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह करने वाले थे, लेकिन फिलहाल ये बैठक अब रद्द हो गई, और राकेश सिंह दिल्ली रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार बुलाएगी बिजली कैबिनेट, सीएम ने मंत्रियों के भी निर्देश, बिजली से निपटने के लिए 

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकाश विजयवर्गीय का बचाव करते हुए कहा है कि तरीके पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन आकाश की नियत पर संदेह नहीं किया जा सकता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो खुद या परिवार के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए लड़ा है। उन्होंने कहा कि अभी प्रोविजन पीरियड पर है, आकाश सीख जाएगा।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- बीजेपी को नियम, कानून, और संविधान पर नहीं है भरोसा

नगर निगम के अधिकारी पर बैट चलाकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय बुरे फंस गए है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आकाश ने सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। जिसपर आज सुनवाई होगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xGFFH4ObmGo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>