भाजपा नेता परेश बागबाहरा ने लगाया क्वारेंटाईन सेंटर्स में अव्यवस्था का आरोप, बोले प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा

भाजपा नेता परेश बागबाहरा ने लगाया क्वारेंटाईन सेंटर्स में अव्यवस्था का आरोप, बोले प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

महासमुंद। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक परेश बागबाहरा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि क्वारेंटाईन सेंटर्स में अव्यवस्थाएं हैं जिसके कारण महासमुंद जिले में कोरोना का संक्रमण का खतरा है। प्रशासन की इस लापरवाही के कारण पूरे जिले में डर का वातावरण बन रहा है।

ये भी पढ़ें: पुलिस जवानों में मानसिक तनाव दूर करने की कवायद, डीजीपी ने की पुलिस …

उन्होने कहा कि क्वारेंटाईन सेंटर में न ही सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा है न ही सेनेटाईजेशन किया जा रहा है, राज्य सरकार ने दावा किया था कि हर क्वारेंटाईन सेंटर्स, सभी सुविधाओं से युुक्त रहेगा एवं मजदूरों के मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी तथा मनोवैज्ञानिकों के द्वारा प्रेरक गतिविधियां चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा- ज्योतिरादित्य ने अपनी दाद…

परेश बागबाहरा ने पंचायत प्रतिनिधियों के हवाले से बताया कि क्वारेंटाईन सेंटर की राज्य सरकार ने अनदेखी की है। उन्होने प्रदेश सरकार से माॅग की है कि मुख्यमंत्री केयर फंड का उपयोग प्रदेश सरकार ने क्वारेंटाईन सेंटरों के लिए कहाॅ, कितना खर्च किया, इसकी जानकारी प्रदेशवासियों को दे तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में क्वारेंटाईन सेंटर में करें, ताकि प्रदेश को कोरोना के संक्रमण के रुरल कम्युनिटी स्प्रेड (ग्रामीण सामुदायिक प्रसार) से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- केंद्र क्वारंटाइन से बाहर नहीं आ रही…