CM भूपेश बघेल की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे BJP नेता, मुलाकात का समय नहीं देना प्रमुख विपक्षी दल का अपमान बताया
CM भूपेश बघेल की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे BJP नेता, मुलाकात का समय नहीं देना प्रमुख विपक्षी दल का अपमान बताया
रायपुर। BJP के नेता CM की वर्चुअल मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, CM भूपेश बघेल ने 12 मई को वर्चुअल मीटिंग का समय दिया था। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य ने कहा कि चर्चा के लिए CM का समय नहीं देना प्रमुख विपक्षी दल का अपमान है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों को सरकार सुरक्षा दे और बीमा करवाएं और बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सिनेशन करवाने वालों पर कार्रवाई करें।
इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उनसे मिलने की मांग का स्वागत करते हुए उनके साथ आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्चुअल मीटिंग करने की अपनी सहमति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें: आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा, 9 में से 1 मांग की गई पूरी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी संभागों, जिलों और विकासखण्ड के मैदानी अधिकारियों से कोविड-19 महामारी को लेकर लगातार वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद कर रहे है। cm बघेल आज 9 मई को माननीय मंत्रिगणों और पीसीसी के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे है वहीं 10 मई को सीडब्ल्युसी की मीटिंग और 11 मई को सांसद और विधायकणों के साथ कोविड-19 को लेकर संवाद का उनका कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओें के प्रतिनिधिमण्डल को 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष साय को सूचित कर दिया गया है।

Facebook



