बिजनौर में गंगा के रेतीले टापू से व्यक्ति का शव बरामद

बिजनौर में गंगा के रेतीले टापू से व्यक्ति का शव बरामद

बिजनौर में गंगा के रेतीले टापू से व्यक्ति का शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: September 22, 2020 10:40 am IST

बिजनौर, 22 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक का शव गंगा के रेतीले टापू से मिला है। लिपिक चार दिन से घर से लापता था। पुलिस ने मंगलवार को यहा जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी कार्यालय में तैनात 26 वर्षीय लिपिक रोहित के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह (लिपिक) 17 सितंबर से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि रोहित का शव 21 सितंबर को चांदपुर के हस्तिनापुर पुल के निकट रेत के टापू पर मिला है।

पुलिस के अनुसार शव 3-4 दिन पुराना है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि रोहित शराब पीने का आदी था और जिला अधिकारी कार्यालय से कुछ महीने से निलंबित चल रहा था। भाषा सं. पवनेश स्नेहा

पवनेश


लेखक के बारे में