छत्तीसगढ़ में जिमीकंद के बाद बोइर ने बटोरी सुर्खियां

छत्तीसगढ़ में जिमीकंद के बाद बोइर ने बटोरी सुर्खियां

  •  
  • Publish Date - November 2, 2017 / 11:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

छत्तीसगढ़ में हुनर की कोई कमी नहीं लोग अलग-अलग तरीकों से यहां कि खूबसूरती और खूबसूरत चीज़ों का बखान करते रहते हैं. छत्तीगढ़ के जीमीकंद के बाद अब बोईर सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह के छैय्या-छैय्या, रे सुल्तान पर हॉले-हॉले थिरके रायपुरियंस

अक्सर शर्दियों के मौसम में आने वाले फल बेर जिसे छत्तीसगढ़ी में बोईर कहा जाता है. एक शख्स ने बोईर की तुलना काजू से की है. शख्स ने इसकी तारीफ में एक ताज़ा-तरीन गीत ही बना दिया है. ये गीत एक ठेला चलाने वाले दुकानदार ने अपने दुकान में ही चस्पा करा दिया है जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो-जीमीकंद की सब्ज़ी में लग गया छत्तीसगढ़िया तड़का, वीडियो देखे

इससे पहले आपने जीमीकंद की कहानी सुनी होगी, जिसमें एक शख्स ने जीमीकंद की पूरी रेसिपी, छत्तीसगढ़ी बोली में गाकर सुनाया था. जिस वीडियो को काफी लोगों ने सोशल मीडिया में देखा था.

 

अभिषेक मिश्रा, वेब डेस्क, IBC24