पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों पर लगा ब्रेक, 11 हजार मकान अधूरे, फंड का इंतजार

पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों पर लगा ब्रेक, 11 हजार मकान अधूरे, फंड का इंतजार

  •  
  • Publish Date - February 22, 2019 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

सरगुजा। सरगुजा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों पर ब्रेक लग गया है, शासन से फंड नहीं आने के कारण करीब 11 हजार मकान जहां अधूरे पड़े हुए हैं तो वहीं 17 हजार मकानों के लक्ष्य के बदले सिर्फ 609 मकान ही बनाए जा सके हैं । ऐसे में जिला प्रशासन को फंड का इंतजार है ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले मकानों को तेजी से बनाए जा सके।

पढ़ें-आईएएस प्रियंका शुक्ला नई हेल्थ डायरेक्टर, परिवार कल्याण विभाग भी संभालेंगी

साल 2018-19 में जहां 17000 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया था वहां सिर्फ 609 मकान ही बन सके हैं ,जबकि 5000 मकानों को तीसरी किस्त नहीं दी गई जबकि 6000 मकानों के चौथे क़िस्त का इंतजार है ऐसे में करोड़ों रुपए के फंड नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने पीएम आवास के निर्माण में अपनी लाचारी जताई है। ऐसे में जिला प्रशासन इसकी जानकारी शासन स्तर तक भेजने की बात कह रहा है जिला प्रशासन का कहना है कि इसके लिए कई बार ऑनलाइन जानकारी भेजी गई है, मगर फंड उपलब्ध नहीं हो पा रहा ऐसे में कहा।