Govind Rajbhar Arrest: love story बनी जेल जाने की वजह, 1 साल पहले कट्टे के बल पर किया दूल्हन का अपहरण, अब पकड़े जाने पर कहा, जिंदा रहे तो…

मऊ पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी गोविंद राजभर को गिरफ्तार किया है।

Govind Rajbhar Arrest: love story बनी जेल जाने की वजह, 1 साल पहले कट्टे के बल पर किया दूल्हन का अपहरण, अब पकड़े जाने पर कहा, जिंदा रहे तो…

Govind Rajbhar Arrest Mau/ image source: X

Modified Date: December 6, 2025 / 12:59 pm IST
Published Date: December 6, 2025 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मऊ में 50 हजार के इनामी गिरफ्तार
  • गोविंद राजभर कट्टे के साथ पकड़ा
  • एक साल से प्रेमी-प्रेमिका फरार थे

Govind Rajbhar Arrest Mau: मऊ: मऊ पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी गोविंद राजभर को गिरफ्तार किया है। गोविंद पर पिछले साल दिसंबर से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें महिला संबंधी अपराध भी शामिल हैं।

प्रेमिका को कट्टा दिखाकर हुआ था फरार

एक साल पहले गोविंद ने अपनी प्रेमिका को कट्टा दिखाकर भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गया था और तब से पुलिस उसे पकड़ने में लगी थी। डीआईजी आजमगढ़ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। हल धरपुर थाना पुलिस को गोपनीय सूचना मिली, जिसके आधार पर गोविंद को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की तीन अलग-अलग इकाइयों ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला ?

Govind Rajbhar Arrest Mau: गोविंद राजभर और उसकी प्रेमिका का मामला भी चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, गोविंद को पड़ोसी गांव की एक लड़की से प्यार हो गया था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार शादी के खिलाफ थे। शादी के विरोध और पारिवारिक अड़चनों के चलते गोविंद ने कट्टा खरीद लिया और प्रेमिका को कट्टे के बल पर अपने साथ ले गया। इसके बाद दोनों एक साल तक पुलिस की निगाहों से दूर रहकर अपने जीवन को चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने कई बार उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार दोनों चकमा देने में कामयाब रहे।

एएसपी अनूप कुमार ने क्या बताया ?

Govind Rajbhar Arrest Mau: अब दोनों प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में हैं और पूछताछ जारी है। एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि गोविंद राजभर गंभीर धाराओं में अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा है कि मामले की आगे की जांच जारी है और प्रेमिका की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया है।

गोविंद का भी बयान आया सामने

वहीं, इस पूरे मामले में गोविंद का भी बयान सामने आया है। गोविंद का कहना है कि जो किस्मत में लिखा है वहीं होगा।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।