शांतिवार्ता के लिए नक्सलियों के पत्र पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, पहले कहें भारत के संविधान पर विश्वास है, शर्तों पर बात से सरकार झुकेगी
शांतिवार्ता के लिए नक्सलियों के पत्र पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, पहले कहें भारत के संविधान पर विश्वास है, शर्तों पर बात से सरकार झुकेगी
रायपुर। पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शांतिवार्ता के लिए नक्सलियों के पत्र पर कहा है कि नक्सली गुमराह करने के लिए इस तरह की बातें करते रहे हैं। वे पहले कहें कि वे भारत के संविधान पर विश्वास रखते हैं, वे सरकार से नि:शर्त वार्ता के लिए तैयार हो। नक्सली सभी हथियार सरकार के पास जमा कराने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी शर्तों पर बात करेगी तो सरकार झुकेगी।
ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर जिले में किशोरी समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ में आतंक का पर्याय बने माओवादी अब सरकार से वार्ता के लिए तैयार हैं। लेकिन वार्ता के लिए उन्होंने सरकार के सामने तीन शर्तें रखी हैं।
पढ़ें- खुड़मुड़ा हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला बेटा, इस वजह से परिवार के 4 …
नक्सलियों की पहली शर्त में संगठन पर प्रतिबंध हटाने की मांग शामिल है। जेलों में बंद माओवादियों को रिहा करने के साथ सशस्त्र बलों को हटाने की भी शर्त रखी गई है।
पढ़ें- बठेना में 5 लोगों की मौत का मामला, भाजपा एससी मोर्चा करेगा प्रदर्शन, CBI जांच की मांग
प्रेस नोट जारी कर माओवादी प्रवक्ता ने ये तीनों मांग सरकार के सामने रखी है। बहरहाल अब देखना होगा कि नक्सलियों के इस प्रस्ताव के बाद सरकार की ओर से क्या पहल की जाती है।

Facebook



