रायपुर: एमआरआई सेंटर के बाहर खड़ी एम्बुलेंस जलकर खाक
रायपुर: एमआरआई सेंटर के बाहर खड़ी एम्बुलेंस जलकर खाक
रायपुर के चौबे कॉलोनी में बीएसआर एमआरआई सेंटर में खडी एम्बुलेंस जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि एमआरआई सेंटर के बाहर बिजली विभाग का एक खंबे पर लगे सीटीबीटी सिस्टम में अचानक विस्पोट हुआ और उसमें से गिरे ऑयल के साथ चिंगारी खड़ी एम्बुलेंस के ऊपर आकर गिरी जिससे दोनों एम्बुलेंस आग की चपेट में आ गई।
दुर्ग केंद्रीय जेल पर ASP, SDM ने 125 पुलिस जवानों के साथ डाली दबिश
सुचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने अपनी एक गाडी से आग पर पुरी तरह काबू पा लिया। लेकिन दोनों एम्बुलेंस पुरी बुरी तरह जल गई एक एंबुलेंस तो पूरी राख हो गई लेकिन दूसरे वाहन को अधजले बचा लिया गया। मौके पर मौजूद सेंटर के मैनेजर ने बताया कि रविवार होने की वजह से सेंटर शाम 6 बजे बंद करके चले गये थे लेकिन एम्बुलेंस को खंबे के नीच खडी करके चले गये थे, साथ ही आॅफिस बंद होने की वजह से भीड़ नहीं थी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



