कैम्पियन स्कूल दुष्कर्म मामले पर छात्रा का मजिस्ट्रेट ने लिया बयान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
कैम्पियन स्कूल दुष्कर्म मामले पर छात्रा का मजिस्ट्रेट ने लिया बयान, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
रायपुर। राजधानी रायपुर के कैम्पियन स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में परिजनों ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सोमवार को छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने लिया गया। दरअसल ऐसी सूचना आ रही थी, की इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। छात्रा पर गलत बयान देने के दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – बिना ट्रेन पटरी पर 10 किलोमीटर तक लुढ़कता रहा गार्ड केबिन, टला बड़ा हादसा
इस बीच छात्रा के परिजनों ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की मांग की, वहीं इस मामले में छात्रा के पिता ने पुलिस पर जेजे एक्ट का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक पुलिस उनकी बच्ची को बेवजह परेशान कर रही है। वर्दी में बार बार आकर बच्ची और उनसे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – सीएम पद के चेहरे पर कांग्रेस में मची होड़, जोगी बोले आपस में लड़ रहे कांग्रेसी
वहीं इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने महिला और बाल आयोग को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की इन आयोग पर बैठे लोग बिना नाखून के पंजे की तरह है, जो हमेशा सरकार का बचाव करते है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



