फिर सुर्खियों में बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र का मामला
फिर सुर्खियों में बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र का मामला
बैतूल की सांसद ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. शिकायतकर्ता वकील शंकर पेन्दराम ने छानबीन समिति के रिविव्यू आदेश पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि छानबीन समिति उन्हें रिविव्यू का आदेश देने या दिखाने को तैयार नहीं है.
इससे साफ है कि ऐसा कोई आदेश किया ही नहीं गया है और ये सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए कहा जा रहा है कि छानबीन समिति ने रिविव्यू कर दिया है ताकि वो इस मामले को लेकर अदालत न जा सकें शिकायतकर्ता शंकर पेन्दराम ने आरोप लगाया है कि समिति के सदस्य उन्हें गुमराह कर रहे है. वो इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंग.
इधर बैतूल के विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने दो दिन पहले दावा किया था कि समिति ने अपने 1 मई के उस आदेश को स्थगित कर सांसद के जाति प्रमाण पत्र मामले को रिविव्यू करने के आदेश जारी कर दिए है। जिसमे सांसद ज्योतिं धुर्वे के प्रमाणपत्र को संदेहास्पद बतातें हुए उसे निरस्त करने का आदेश समिति ने दिया था.

Facebook



