सीबीएसई 10 वीं की टॉपर साक्षी का सम्मान, सफलता का श्रेय पैरेंट्स और टीचर को दिया

सीबीएसई 10 वीं की टॉपर साक्षी का सम्मान, सफलता का श्रेय पैरेंट्स और टीचर को दिया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2018 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

बिलासपुर। सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड में पूरे भारत में दूसरा स्थान पाने वाली साक्षी बागड़ीकर का आज बिलासपुर कमिश्नर ने अपने कार्यालय में सम्मान किया।आपको बता दें कि बिलासपुर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी बागड़ीकर ने 500 में से 498 अंक हासिल कर CBSE कक्षा दसवीं में पूरे भारत में दूसरा स्थान अर्जित किया। 

 

 

ज्ञात हो कि साक्षी बागड़ी सहित 15 ऐसे बच्चे जो कक्षा दसवीं में 90% से भी ज्यादा अंक अर्जित किए उन सब को बिलासपुर कमिश्नर टी सी महावर ने सम्मानित किया है। आपको बता दें की देश की दूसरी टॉपर साक्षी आगे चलकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहती है अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही स्कूल के टीचर को देती हैं साक्षी के मुताबिक उसके  टीचर केवल टीचर ही नहीं बल्कि पैरेंट की भूमिका भी निभाते रहें है। वहीं  बिलासपुर कमिश्नर ने साक्षी की सफलता को  बिलासपुर को गौरवान्वित करने वाला मूवमेंट बताया। 

 

 वेब डेस्क IBC24