कांग्रेस में बगावती तेवर, टिकट कटने से नाराज विधायक ने भरा परचा
कांग्रेस में बगावती तेवर, टिकट कटने से नाराज विधायक ने भरा परचा
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में टिकट कटने से नाराज नेताओं के बगावती तेवर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीजेपी के बाद कांग्रेस के नेता भी पार्टी के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं। राजनांदगांव जिले की खुज्जी सीट से कांग्रेस विधायक भोलाराम साहू और मानपुर मोहला की विधायक तेजकुंवर नेताम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में परचा भरा है।
पढ़ें- बसपा ने दूसरे चरण के लिए चार प्रत्याशियों का किया ऐलान, रायपुर दक्षिण से उमेश मानिकपुरी का नाम
उल्लेखनीय है कि भोलाराम साहू खुज्जी से दो बार के विधायक हैं। वे अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को राजनांदगांव पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। जबकि राजनांदगांव में कांग्रेस पार्टी की रैली भी थी और पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार करुणा शुक्ला ने भी परचा दाखिल किया था। वे इसमें शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी छन्नी साहू अपने समर्थकों के साथ भोलाराम साहू से मिलने उनके निवास खुज्जी भी गई थी, लेकिन वे उनसे मिले बगैर ही राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि पार्टी में बगावत की स्थिति नहीं है। राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा का कहना है की ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और बाद में सभी मान जाते हैं
पढ़ें- बीजेपी दफ्तर में विजय बघेल समर्थकों का हंगामा, मोतीलाल साहू का विरोध
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



