कांग्रेस ने पूछा तीसरा सवाल, आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार को घेरा

कांग्रेस ने पूछा तीसरा सवाल, आदिवासी महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार को घेरा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2018 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भाजपा पर अपना आक्रमण तेज करते हुए 25 दिन 25 सवाल का सिलसिला शुरु किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने तीसरे सवाल में पूछा है कि आदिवासी बहू-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ पर भाजपा सरकार चुप क्यों?

कांग्रेस ने कहा है कि एनआरसीबी के अनुसार आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है। सुरक्षा बलों ने ही इज्जत लूटी और नक्सल बता कर मारा है। कांग्रेस ने कहा कि जनत जवाब मांगती है।

यह भी पढ़ें : बिहार, बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, 4 की मौत 17 से ज्यादा घायल 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का 12 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

वेब डेस्क, IBC24