छग माशिमं ने 71 स्कूलों को मान्यता देने से किया इनकार

छग माशिमं ने 71 स्कूलों को मान्यता देने से किया इनकार

छग माशिमं ने 71 स्कूलों को मान्यता देने से किया इनकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: May 31, 2017 3:28 am IST

नए शिक्षा सत्र के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 71 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने से इनकार कर दिया है। ये सभी स्कूल उन 168 स्कूलों में शामिल हैं, जिन्होंने साल 2017-18 की परीक्षा के लिए बोर्ड से मान्यता के लिए अप्लाई किया था। तब 103 स्कूलों को मान्यता लिए जरुरी मापदंड ना होने के चलते त्रुटि सुधार का मौका दिया गया था। इनमें से 51 स्कूलों ने तो अपनी कमियां सुधार ली और मान्यता दे भी दी गई, लेकिन 52 स्कूलों ने त्रुटि सुधार पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद  मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले 168 स्कूलों में से 52 की अर्जी खारिज कर दी गई है। इसके अलावा 23 और दूसरे स्कूलों को मान्यता देने का भी मामला आया, जिसमें 4 स्कूल ही मान्यता के लिए योग्या पाए गए। बाकी 19 को मान्यता के लिए अमान्य करार दिया गया । इस तरह कुल 71 स्कूलो को मान्यता देने से बोर्ड ने इनकार कर दिया है। इसके अलावा,  बोर्ड ने प्रदेश के 17 डीएड स्कूलों को भी  डीएड कोर्स चलाने के लिए NOC दे दी है। एक पखवाड़े पहले हुई मान्यता समिति की बैठक में डीएड कॉलेजों को NOC देने का प्रस्ताव रखा गया था। 

 

 ⁠

लेखक के बारे में